• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan fast bowler Haris Rauf has recovered from injury, will be available for Champions Trophy, Sources
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (13:06 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने को तैयार

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने को तैयार - Pakistan fast bowler Haris Rauf has recovered from injury, will be available for Champions Trophy, Sources
Haris Rauf Injury Update :  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ चोट से उबर चुके हैं और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के एक करीबी सूत्र ने रविवार को पीटीआई को पुष्टि की कि हारिस चोट से उबर गए हैं और कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में खेलेंगे।

इस तेज गेंदबाज को हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला (Tri Series) के दौरान छाती की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘हारिस अब ठीक हैं और त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के बाद दिए गए आराम से उन्हें उबरने में मदद मिली है।’’
सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान के किसी अन्य खिलाड़ी के साथ फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है।
 
अपनी तेज गति और बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता के साथ पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हारिस टीम के साथ बने हुए हैं जबकि चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के रूप में अकिफ जावेद को बुलाया है जिन्हें डेब्यू का इंतजार है।

हारिस ने 46 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 83 विकेट और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 110 विकेट चटकाए हैं।
 
पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड से दो बार हार गया था जिसमें शुक्रवार को हुआ फाइनल भी शामिल है। टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में हार का बदला चुकता करने का मौका मिलेगा जिसमें वे गत विजेता भी हैं।  (भाषा)