• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan England Test series, Alastair Cook
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (00:17 IST)

कुक ने 'बॉल टेंपरिंग' के आरोपों को बताया बकवास

कुक ने 'बॉल टेंपरिंग' के आरोपों को बताया बकवास - Pakistan England Test series, Alastair Cook
लंदन। पाकिस्तानी मीडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान मेजबान तेज गेंदबाजों पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने इन आरोपों को बकवास करार दिया है।                
तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दी थी और चार टेस्ट मैच़ों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आगे मेहमान बल्लेबाज बिल्कुल असहाय नजर आए थे और उन्हें एक-एक रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था।  
             
सीरीज में अपनी टीम के पिछड़ने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने जमकर भड़ास निकालते हुए मेजबान गेंदबाजों पर रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। 
             
इंग्लैंड के कप्तान ने इन आरोपों को बकवास बताते हुए कहा, किसी ने मुझे वह क्लिप दिखाई, जिसमें जो रूट गेंद को चमका रहे थे। इसमें साफ दिख रहा था कि रूट गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए केवल उसे घिस रहे थे और कुछ नहीं। ईमानदारी से कोई भी देखकर कहेगा कि रूट उसे अपने ट्राउजर में घिस रहे थे और यह गेंद से छेड़छाड़ नहीं थी।
             
उन्होंने बॉल टेंपरिंग के आरोपों को निराशाजनक बताते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच अच्छी खेल भावना के साथ मुकाबले हो रहे हैं और इस तरह के बचकाने आरोप लगाना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पुरस्कार वितरण समारोह में 'पुरस्कार' देंगे मुरलीधरन