• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Muttiah Muralitharan, awards, Sri Lanka
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (00:21 IST)

पुरस्कार वितरण समारोह में 'पुरस्कार' देंगे मुरलीधरन

Cricket News
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज आफस्पिनर मुथैया मुरलीधन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 अगस्त से शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट मुकाबले की समाप्ति पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट (सीएलसी) के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने कहा कि बोर्ड ने इस पूर्व करिश्माई गेंदबाज के साथ पिछली कड़वाहट को दूर करने की दिशा में कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है। 
              
सुमतिपाला ने कहा, मैंने बोर्ड के सचिव मोहन डीसिल्वा से भी इस बारे में बातचीत की थी और हम चाहते हैं कि मुरली कम से कम 17 अगस्त को टेस्ट सीरीज की समाप्ति पर पुरस्कार विजेताओं को अपने हाथ से ट्राफी प्रदान करें।"
              
उल्लेखनीय है कि सीएलसी और मुरलीधरन के बीच उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गयी थी जब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तुरंत पहले मुरलीधरन मेहमान आस्ट्रेलिया टीम के साथ बतौर सलाहकार जुड़ गए थे।
               
सुमतिपाला ने इस पर सफाई देते हुए कहा मूलत: हमने मुरली के विपक्षी टीम के साथ बतौर सलाहकार जुड़ने का विरोध नहीं किया था लेकिन यह निश्चित रूप से आचार संहिता का उल्लंघन था कि आप सीरीज से तुरंत पहले विपक्षी टीम के साथ काम करें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारोत्तोलक सतीश ने भी किया निराश