गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan cricket will rise again, says Inzamam
Written By
Last Modified: कराची , शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (11:07 IST)

विश्व कप 2019 के लिए टीम तैयार करने का समय : इंजमाम

विश्व कप 2019 के लिए टीम तैयार करने का समय : इंजमाम - Pakistan cricket will rise again, says Inzamam
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने शनिवार को कहा कि समय आ गया है कि चयनकर्ता 2019 विश्व कप के बारे में सोचना और टीम तैयार करना शुरू कर दें।
 
इंजमाम ने लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विश्व कप हमारे दिमाग में है और हमें यह देखना होगा कि उपलब्ध खिलाड़ियों में से कितने 2019 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बना पाते हैं। 
 
शारजाह, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लगातार 6 टेस्टों में शिकस्त के अलावा वनडे में खराब प्रदर्शन के बावजूद हालांकि इंजमाम ने टीम में बड़े बदलावों की संभावना से इंकार कर दिया। पाकिस्तान को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 1-4 के समान अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसके बाद टीम विश्व रैंकिंग में 8वें स्थान पर चल रही है।
 
मौजूदा टेस्ट कप्तान मिसबाह-उल-हक के बारे में पूछने पर इंजमाम ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस सीनियर बल्लेबाज की पाकिस्तान क्रिकेट में अपनी जगह है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार होने से बचे