• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan cricket series
Written By
Last Modified: अबुधाबी , गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (19:02 IST)

अली-आजम के शतक, पाकिस्तान की क्लीन स्वीप

अली-आजम के शतक, पाकिस्तान की क्लीन स्वीप - Pakistan cricket series
अबुधाबी। कप्तान अजहर अली (101) और बाबर आजम (117) के शानदार शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे वन-डे में बुधवार को 136 रन से पीटरकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।
अली और आजम के शतकों तथा उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 147 रन की बेहतरीन साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 308 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसके जवाब में कैरेबिआई टीम 44 ओवर में 172 रन पर सिमट गई।
 
बाबर आजम को 'मैन ऑफ द मैच' के साथ साथ 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार भी मिला। आजम ने सीरीज का लगातार तीसरा शतक ठोंका। उन्होंने इससे पहले 123 और 120 रन भी बनाए थे। आजम ने 106 गेंदों पर 117 रन की शानदार पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।
 
कप्तान अली ने 109 गेंदों पर 101 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। शर्जील खान ने 38 और सरफराज अहमद ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसफ ने 62 रन पर दो विकेट लिए।
 
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम अपने 5 विकेट 117 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। उसके कई खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। क्रेग ब्रैथवेट ने 32, इविन लुईस ने 22, डैरेन ब्रावो ने 17, दिनेश रामदीन ने 37 और कप्तान जैसन होल्डर ने 26 रन बनाए।
 
22 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 40 रन पर तीन विकेट और तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 8 ओवर में 28 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर में हो रहे पहले टेस्ट का 25 करोड़ रुपए का बीमा