इंदौर में हो रहे पहले टेस्ट का 25 करोड़ रुपए का बीमा
इंदौर। प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होने जा रहा है, जिसके लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने 25 करोड़ रुपए का बीमा किया है। होलकर स्टेडियम को टेस्ट दर्जा मिलने के बाद यहां 8 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच होना है।
दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी थीं, लेकिन खराब मौसम और अन्य तकनीकी समस्याओं के कारण कोई भी कंपनी मैच का बीमा करने का जोखिम लेने से कतरा रही थी। ऐसे में एमपीसीए का हर मौसम में साथ देने वाली नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने ही कदम बढ़ाए, ताकि टेस्ट मैच के सफल आयोजन के साथ इंदौर की शान कायम रहे।
गुरुवार दोपहर 1 बजे नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह, संभागीय प्रबंधक मुकेश गोयल, पूर्व वरिष्ठ अधिकारी अपारसिंह अरोरा ने एमपीसीए उपाध्यक्ष डॉ. एमके भार्गव और सचिव मिलिंद कनमड़ीकर को बीमा पॉलिसी सौंपी। श्री गोयल ने बताया कि एमपीसीए ने टेस्ट देखने आने वाले प्रशंसकों का खास ध्यान रखा है।
इसके तहत पब्लिक लायबिलिटी बीमा 25 करोड़ रुपए प्रतिदिन का किया गया है, जिसमें प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपए का जोखिम कवर होगा। इसके साथ मैच का 6 करोड़ रुपए का बीमा किया गया है। इसके तहत यदि बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होता है तो यह जोखिम कंपनी उठाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक हुए सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का बीमा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा ही किया गया है। प्रदेश में क्रिकेट का सफल आयोजन हो और शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर आए, इसके लिए कंपनी न्यूनतम प्रीमियम पर मैचों का बीमा कर अपना योगदान देती रही है।