• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board sends legal notice to proteas player for skipping league
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 17 मार्च 2025 (17:57 IST)

PSL छोड़कर IPL चला यह द.अफ्रीकी गेंदबाज तो चिढ़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

PCB ने अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धता के उल्लंघन के लिए बॉश को कानूनी नोटिस भेजा

PSL छोड़कर IPL चला यह द.अफ्रीकी गेंदबाज तो चिढ़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड - Pakistan Cricket Board sends legal notice to proteas player for skipping league
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को बोर्ड के साथ उनके अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धता के उल्लंघन के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है।इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था।

इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि उसने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह लेने के लिए बॉश को टीम में शामिल किया है।

बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया था जिसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है।
पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है।पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा।आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल हैं। (भाषा)