मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board
Written By
Last Modified: कराची , बुधवार, 1 मार्च 2017 (20:47 IST)

कंगाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नजर अब बांग्लादेश दौरे पर...

कंगाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नजर अब बांग्लादेश दौरे पर... - Pakistan Cricket Board
कराची। कंगाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी आर्थिक हालत सुधारने की कोशिश में लगा हुआ है। पीसीबी कोशिश कर रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) इस साल दिसंबर में पूर्ण टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजे।
पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों ने कहा कि पीसीबी ने बीसीबी से पांच मार्च को लाहौर में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग फाइनल के लिए अपना सुरक्षा और सतर्कता विशेषज्ञों की टीम भेजने का सुझाव दिया है। 
 
सूत्र ने कहा, पीसीबी ने सुझाव दिया है कि बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा और सतर्कता विशेषज्ञों को फाइनल के लिए किए गए सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेना चाहिए। 
 
उन्हें बाद में भी पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए ताकि वे अपने शीर्ष पदाधिकारियों को बता सकें कि बांग्लादेश की टीम को दिसंबर में पाकिस्तान भेजना सही रहेगा या नहीं। (भाषा/ वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाड़ियों का लाहौर में पीएसएल फाइनल खेलने से इनकार