• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan cricket again hits by Coronavirus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (12:49 IST)

पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को जकड़ लिया कोरोनावायरस ने! PCB हुई परेशान

पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को जकड़ लिया कोरोनावायरस ने! PCB हुई परेशान - Pakistan cricket again hits by Coronavirus
इस्लामाबाद: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।

पीसीबी ने यहां एक बयान में कहा, “ महिला टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला से पहले तैयारी शिविर के लिए कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एकत्रित हुई थी। टीम के बुधवार को किए गए नियमित कोरोना टेस्ट में तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए, जिनकी अभी पहचान नहीं हुई है, हालांकि जल्द उनकी पहचान कर उन्हें 10 दिन के क्वारंटीन में भेजा जाएगा जो छह नवंबर को खत्म होगा। ”

पीसीबी के मुताबिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीम के अन्य सदस्यों को भी दो नवंबर तक एक छोटे क्वारंटीन में भेज दिया गया है। शुक्रवार से हर दूसरे दिन उनका टेस्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूरी टीम ने दो बार नेगेटिव आने के बाद ही तैयारी शिविर के लिए बायो-बबल में प्रवेश किया था, जबकि सभी खिलाड़ियों को मई में वैक्सीन लगाई गई थी। पाकिस्तान तीन वनडे मैचों के लिए वेस्ट इंडीज की मेजबानी करेगा। कराची राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीनों मैच क्रमश: आठ, 11 और 14 नवंबर को खेले जाएंगे।

महिला टीम के दौरे के बाद वेस्ट इंडीज की पुरुष टीम दिसंबर में तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों को इस साल के अंत में कुछ रोमांचक और मनोरंजक क्रिकेट देखने को मिल सकता है।

आगामी आठ नवंबर को पहले वनडे के साथ दौरे की शुरुआत होगी। सीरीज खत्म होने के बाद पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज की महिला टीम 21 नवंबर से पांच दिसंबर तक होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए जिम्बाब्वे की यात्रा करेगी। समझा जाता है कि वेस्ट इंडीज की टीम एक नवंबर को कराची पहुंचेगी। वहीं पाकिस्तानी टीम संबंधित होटल में शिफ्ट होने से पहले 23 अक्टूबर से पांच नवंबर तक कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में प्रशिक्षण शिविर में रहेगी।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारा हाल ही में पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार करने के बाद पाकिस्तान के पास यह सुनहरा अवसर आया है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के नेट गेंदबाज आवेश लौटे स्वदेश, अब इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे जलवे