• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan batsman Fawad Alam soon to pick up willow for United States of America
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2023 (11:59 IST)

टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाला यह पाक बल्लेबाज अब खेलेगा इस देश के लिए

Fawad Alam
पाकिस्तान के 36 वर्षीय बल्लेबाज Fawad Alam फवाद आलम ने राष्ट्रीय टीम में लंबे समय तक मौका न मिलने के बाद अमेरिकी क्रिकेट की ओर रुख करने का फैसला किया है।

क्रिकबज़ की ओर से मंगलवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, फवाद अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट टी20 में शिकागो किंग्समेन का प्रतिनिधित्व करेंगे। फवाद से पहले पाकिस्तान के समी अहमद, हम्माद आज़म, सैफ़ बदर और मोहम्मद मोहसिन ने भी अपने क्रिकेट कौशल का इस्तेमाल करने के लिये अमेरिका जा चुके हैं।

फवाद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में की, लेकिन पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में उनकी उपस्थिति छिटपुट ही रही है। साल 2009 में टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने के दो मैचों के बाद फवाद को टीम से बाहर कर दिया गया और घरेलू क्रिकेट में 55 की औसत से रनों का पहाड़ खड़ा करने के बावजूद उन्हें 11 साल तक राष्ट्रीय टीम में तलब नहीं किया गया।

  • 11 साल बाद हुई थी वापसी, जड़े थे लगातार शतक
साल 2020 में अपने करियर को नया जीवन मिलने के बाद फवाद ने कुछ समय के लिये टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की। उन्होंने वापसी के बाद न्यूजीलैंड में अपने तीसरे मैच में विषम परिस्थितियों में शतक लगाकर अपने चयन को सही साबित किया। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी सैकड़े जड़े।

फवाद हालांकि अपनी अपरंपरागत तकनीक के कारण आलोचना से नहीं बच सके। फवाद ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2022 घरेलू टेस्ट शृंखला की चार पारियों में मात्र 33 रन बनाये और जुलाई 2022 में श्रीलंका टेस्ट सीरीज में असफल होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

फवाद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 19 टेस्ट मैचों के अलावा 38 एकदिवसीय मैच और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले। वह पाकिस्तान में अपने करियर का अंत 201 प्रथम श्रेणी मैचों में 14,000 रन बनाकर कर रहे हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या ने विजयी छक्का लगाकर तिलक को पूरा नहीं करने दिया दूसरा अर्धशतक (Video)