पाक में लौटा क्रिकेट लेकिन फैंस नहीं, खाली स्टेडियम को देखकर अफरीदी और अकरम ने की अपील
कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी ने यहां राष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए स्टेडियम में बहुत कम लोगों के पहुंचने के बाद दर्शकों से स्टेडियम में मैच देखने के लिए आने की अपील की।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महीनों की कोविड-19 पाबंदियों के बाद स्टेडियम की क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति दी थी लेकिन बामुश्किल चार हजार दर्शक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे।
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, इन मैचों के लिए इतने कम दर्शकों का स्टेडियम में आना निराशाजनक है। सामान्य कीमत से आधी राशि में टिकट बेचने के बाद हमने अधिक लोगों के स्टेडियम में आने की उम्मीद की थी।
दर्शकों का कम संख्या में स्टेडियम में पहुंचाना निराशाजनक है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि उन्हें स्टेडियम में पहुंचने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज से टी20 श्रृंखला जीतीपाकिस्तान ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को नौ रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आठ विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 163 रन बनाकर आउट हो गयी।
पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (30 गेंदों पर 38 रन), हैदर अली (34 गेंदों पर 31 रन), इफ्तिखार अहमद (19 गेंदों पर 32 रन) और शादाब खान (12 गेंदों पर नाबाद 28) ने उपयोगी योगदान दिया।
वेस्टइंडीज के लिये ओडियन स्मिथ ने 24 रन देकर दो विकेट लिये जबकि अकील हुसैन ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उनके अलावा हेडन वाल्श, रोमेरियो शेफर्ड और ओशाने थॉमस ने भी एक - एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रेंडन किंग ने 43 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाये जबकि रोमेरियो शेफर्ड ने आखिरी क्षणों में 19 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 26 रन देकर तीन जबकि मोहम्मद नवाज, मोहम्मद नसीम और हारिस राऊफ ने दो – दो विकेट लिये।
पाकिस्तान ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 63 रन से जीता था। तीसरा और अंतिम मैच गुरुवार को खेला जाएगा जिसके बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला होगी।
(भाषा)