शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pak cricketers to participate in 4 T20 leagues abroad, including PSL
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मार्च 2020 (12:21 IST)

PSL सहित देश विदेश की 4 टी20 लीग में ही भाग ले पाएंगे पाक क्रिकेटर

PSL सहित देश विदेश की 4 टी20 लीग में ही भाग ले पाएंगे पाक क्रिकेटर - Pak cricketers to participate in 4 T20 leagues abroad, including   PSL
कराची। पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सहित देश विदेश की अधिकतम 4 टी20 लीग में ही भाग ले सकते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी करने की नई नीति घोषित की है। इस नई नीति के अनुसार एनओसी का आग्रह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन विभाग और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच-टीम प्रबंधन के जरिए किया जाएगा।

इस फैसले के बाद केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा तीन विदेशी लीगों के लिए ही आवेदन करने की अनुमति मिलेगी।

पीसीबी ने इसके साथ ही एनओसी जारी करने या नामंजूर करने में अंतिम फैसला बोर्ड के मुख्य कार्यकारी का होगा।
ये भी पढ़ें
ICC बोर्ड ने की आपात योजना पर बात, BCCI और गांगुली ने लिया हिस्सा