बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. P. Harikrishna Chess Festival, Indian sportsman
Written By
Last Modified: बिएल (स्विट्जरलैंड) , शनिवार, 29 जुलाई 2017 (17:51 IST)

हरिकृष्णा ने लेको से ड्रॉ खेला

P. Harikrishna
बिएल (स्विट्जरलैंड)। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने यहां 50वें बिएल शतरंज महोत्सव के पांचवें दौर में हंगरी के पीटर लेको से ड्रॉ खेलकर अंक बांटे। दुनिया के 20वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से खेलते हुए रक्षात्मक प्रदर्शन किया। हालांकि हरिकृष्णा 57 चाल में ड्रॉ कराने में सफल रहे।
 
हरिकृष्णा के अब तक एक जीत और चार ड्रॉ से तीन अंक हैं और वे तालिका में संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। वे छठे दौर में चीन की तीन बार की महिला विश्व चैम्पियन होऊ यिफान से भिड़ेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत ने गाले टेस्ट में श्रीलंका को 304 रनों से हराया