• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Odisha government issues show cause notice to state cricket association over power disruption during Barabati ODI
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (16:56 IST)

IND vs ENG : ओडिशा सरकार ने राज्य क्रिकेट संघ को जारी किया कारण बताओ नोटिस

IND vs ENG : ओडिशा सरकार ने राज्य क्रिकेट संघ को जारी किया कारण बताओ नोटिस - Odisha government issues show cause notice to state cricket association over power disruption during Barabati ODI
India vs England 2nd ODI Cuttack :  भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान फ्लडलाइट की खराबी के कारण व्यवधान उत्पन्न होने से शर्मिंदा राज्य सरकार ने सोमवार को ओडिशा क्रिकेट संघ (OAC) को कारण बताओ नोटिस जारी करके 10 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा।
 
रविवार को खेले गए इस मैच में एक टावर की बिजली गुल हो गई थी जिसके कारण लगभग 30 मिनट तक खेल नहीं हो पाया था।


ओडिशा के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास ने ओसीए सचिव संजय बेहरा को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ओसीए को व्यवधान के कारण बताने के लिए विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने और उन व्यक्तियों और एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो इस तरह की खामियों के लिए जिम्मेदार थे।’’
 
पत्र में 10 दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। (भाषा)