शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nuwan Pradeep, Star bowler, Sri Lanka
Written By
Last Updated :कोलंबो , मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (23:29 IST)

चोटिल नुवान का गाले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

चोटिल नुवान का गाले टेस्ट में खेलना संदिग्ध - Nuwan Pradeep, Star bowler, Sri Lanka
कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने वाली श्रीलंका टीम को झटका लगा है जब हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टीम के स्टार तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप का गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो गया है।
             
एंजेलो मैथ्यूज के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद और दुष्मंत चमीरा पहले ही चोट के चलते तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब यदि नुवान भी नहीं खेल पाते हैं तो यह मेजबान टीम के लिए बड़ी क्षति होगी।
           
29 वर्षीय नुवान अब तक 21 मैच खेल चुके हैं और उन्हें दूसरे टेस्ट के पहले अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 106 रन से पराजित करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। (वार्ता)