मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nujht Parvin, women's team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (18:05 IST)

मध्यप्रदेश की नुजहत परवीन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल

Nujht Parvin
सिंगरौली (मप्र)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली की 20 वर्षीय नुजहत परवीन उर्फ खुशबू का सपना तब सच हो गया, जब वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली मध्यप्रदेश के रीवा संभाग की पहली महिला क्रिकेटर बनी है।
नुजहत को 18 नवंबर से भारत और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया है। इसके बाद 27 नवंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भी नुजहत का चयन बतौर विकेटकीपर के रूप में हुआ है।
 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिंगरौली जिले की इस लड़की ने अपना स्थान बतौर विकेटकीपर व बल्लेबाज के रूप में बनाया है। ई-मेल माध्यम से 29 अक्टूबर को जब नुजहत को भारत की महिला क्रिकेट टीम में चयन होने की जानकारी मिली, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
 
नुजहत ने कहा कि 5 साल पूर्व तक मेरा क्रिकेट खेल से कोई सरोकार नहीं था, लेकिन जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) ने मुझे उस मुकाम तक पहुंचा दिया है, जहां पहुंचना हर खिलाड़ी का सपना होता है। अधिकांश घरों के अभिभावक बेटियों को घर से बाहर भेजने से मनाही करते हैं, लेकिन मेरे माता-पिता व विदेश में रहने वाले बड़े भाई ने हमेशा सहयोग किया जिनकी बदौलत से मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं। 
 
उन्होंने कहा कि आज जिस मुकाम तक पहुंची हूं, उसका पूरा श्रेय डीसीए सचिव के साथ-साथ पूरे सदस्य व महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरिप्रिया दास को है जिनकी बदौलत मैं भारतीय महिला टीम का हिस्सा बन सकी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की, 102 रन की बढ़त बनाई