शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. no threat to indian cricket team say reports quoting bcci
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 19 अगस्त 2019 (15:18 IST)

PCB के पास आया था टीम इंडिया पर आतंकी हमले की धमकी का ई-मेल, BCCI ने बताया फर्जी

BCCI
कूलिज (एंटीगुआ)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रविवार को पुष्टि की कि टीम इंडिया को मिली धमकी फर्जी थी, लेकिन यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने एंटीगुआ सरकार को मामले से अवगत करा दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारतीय टीम पर आतंकी हमले की धमकी का ई-मेल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास आया था। PCB ने इसे BCCI को भेज दिया।
 
रविवार को रिपोर्ट आई थी कि पीसीबी को एक ई-मेल मिला है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को धमकी दी गई थी, इस समय टीम वेस्टइंडीज में है और एंटीगुआ के कूलिज में अभ्यास मैच खेल रही है।
 
BCCI के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार शाम को कहा कि हमने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी और पाया गया कि धमकी फर्जी थी। हालांकि BCCI सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि इससे कोई समझौता नहीं हो। 
 
अधिकारी ने कहा कि हमने इसकी जानकारी एंटीगुआ स्थित भारतीय उच्चायोग को दी। उन्होंने इसकी जानकारी सरकार को दी है। सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा। अभी पहले की तरह ही सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें
पीओके के इस तरह पाकिस्तान ने किए टुकड़े, जानिए चीन के साथ रच रहा है गहरी साजिश