गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. NIT Srinagar issues notice to students ahead of India vs Pakistan match
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अगस्त 2022 (13:01 IST)

पिछली बार पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले NIT के छात्रों को दिए गए यह निर्देश

पिछली बार पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले NIT के छात्रों को दिए गए यह निर्देश - NIT Srinagar issues notice to students ahead of India vs Pakistan match
श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर (एनआईटी-श्रीनगर) ने अपने छात्रों से कहा है कि वे रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच को समूहों में नहीं देखें और न ही इससे संबंधित कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालें।

‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर’ की ओर से जारी नोटिस में संस्थान प्रशासन ने छात्रों को मैच के दौरान अपने आवंटित कमरों में रहने को कहा है।

नोटिस में कहा गया है, ‘‘छात्रों को पता है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विभिन्न देशों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे खेल को खेल के रूप में लें और संस्थान/छात्रावास में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं करें।’’

रविवार के मैच के दौरान छात्रों को उन्हें आवंटित कमरों में रहने और अन्य छात्रों को अपने कमरे में प्रवेश करने तथा समूहों में मैच देखने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया है।

एनआईटी-श्रीनगर ने कहा, ‘‘यदि किसी कमरे में छात्रों का समूह मैच देखते हुए पाया गया तो जिन छात्रों को वह विशेष कमरा आवंटित किया गया है उन्हें संस्थान के छात्रावास से निकाल दिया जाएगा और इसमें शामिल सभी छात्रों पर कम से कम पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।’’

छात्रों को सोशल मीडिया पर मैच से संबंधित किसी भी सामग्री को पोस्ट करने से बचने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे मैच के दौरान या बाद में छात्रावास के कमरों से बाहर न निकलें।

वर्ष 2016 में टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भारत की हार के बाद अन्य राज्यों के और स्थानीय छात्रों के बीच संस्थान में झड़पें हुई थी जिससे एनआईटी कई दिनों तक बंद रहा था।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया