शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Newzealand skipper kane williamson becomes father
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (16:00 IST)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के घर आई नन्ही परी, देखें फोटो

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के घर आई नन्ही परी, देखें फोटो - Newzealand skipper kane williamson becomes father
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया है। विलियमसन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नवजात बच्ची की तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
 
इंस्टाग्राम पर फोटो डालने के बाद से विलियमसन को बधाईयों का तांता लग गया है। उनकी इस पोस्ट को एक घंटे में 2.5 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।भारतीय कप्तान विराट कोहली जो खुद भी एडिलेड टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जाने वाले हैं, उन्होंने केन और उनकी पत्नी को बधाई दी। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, शिखर धवन, खलील अहमद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार ने भी उनको बधाई दी। सनराइजर्स हैदराबाद के अधिकारिक इंस्टा हैंडल ने भी उनको बधाई दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विलियम्सन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 251 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस टेस्ट के बाद विलियमसन पितृत्व अवकाश के मद्देनजर स्वदेश वापस लौट गए थे।(वार्ता)