मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Newzealand scored ninety nine runs against India in second T20I
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 जनवरी 2023 (15:37 IST)

INDvsNZ:99 के फेर में पड़ी न्यूजीलैंड, भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने किया कमाल

INDvsNZ:99 के फेर में पड़ी न्यूजीलैंड, भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने किया कमाल - Newzealand scored ninety nine runs against India in second T20I
लखनऊ:  स्पिनरों की चौकड़ी के दम पर भारत ने तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला के दूसरे मुकाबले में रविवार को मेहमान न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 99 रन पर बांधने में सफलता हासिल की।

इकाना की धीमी और टर्न लेती पिच पर वशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव,यजुवेन्द्र चहल और दीपक हुड्डा (एक-एक विकेट) की चौकड़ी के आगे कीवी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सके जबकि अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में दो विकेट चटका कर न्यूजीलैंड की स्कोर को तीन अंक तक पहुंचाने की तमन्ना को तार तार कर दिया। यह नौंवा अवसर है जब न्यूजीलैंड की टीम टी-20 मुकाबले में 100 रन के आंकड़े को पाने में विफल रही है।

रांची में खुल कर रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज के तेवर आज कुछ और ही थे। कप्तान ने शुरूआती 15 ओवर में खुद के अलावा स्पिनरों को आजमाया जिसमें उनकी अपेक्षित सफलता भी मिली। आज के मैच में तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक की जगह यजुवेन्द्र चहल को मौका दिया गया था जिसे भुनाते हुये उन्हाेने अपने दो ओवर के स्पेल में मात्र चार रन देकर फिन एलेन (11) को जल्दी चलता कर मेहमानों को झटका दिया।

डेवन कानवे (11) पारी के पांचवें ओवर में सुंदर का शिकार बने। मार्क चैपमैन (14) रन आउट होकर पवेलियन लौटे वहीं ग्लेन फिलिप (5) को हुड्डा ने और डेरिल मिचेल (8) को कुलदीप ने क्लीन बोल्ड आउट कर चलता किया। माइकल ब्रेसवेल (14) के निजी स्कोर पर पांड्या की बाउंसर को उडाने के प्रयास में फाइन लेग पर खड़े अर्शदीप के हाथों आउट हुये।

एक छोर पर टिक कर खेल रहे कप्तान मिचेल सेंटनर (19 नाबाद) दूसरी तरफ एक एक कर अपने साथियों के शिकार को मायूसी से देखते रहे। पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप ने ईश सोढी और लोकी फर्ग्यूसन की जल्द विदाई कर दी।(एजेंसी)