मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India bundles out England for a paltry score of sixty eight runs
Written By
Last Updated : रविवार, 29 जनवरी 2023 (19:41 IST)

Under 19 Women T20 World Cup जीतने से भारत 69 रन दूर, इंग्लैंड हुई 68 रनों पर धाराशाही

Under 19 Women T20 World Cup जीतने से भारत 69 रन दूर, इंग्लैंड हुई 68 रनों पर धाराशाही - India bundles out England for a paltry score of sixty eight runs
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले अंडर 19 महिला टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड को 68 रनों पर 17.1 ओवरों में धाराशाही कर दिया। इंग्लैंड जो इस विश्वकप में एक भी मैच नहीं हारी आज भारतीय टीम के सामने शुरुआत से लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी।भारत ने इंग्लैंड को उसके सेमीफाइनल में बनाए गए स्कोर (99) से भी नीचे रोक दिया। भारतीय टीम का हर गेंदबाज सफल रहा और इंग्लैंड के लिए उच्चतम स्कोर सिर्फ 19 रनों का रहा।
भारत के लिए टिटास साधु सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट चटकाये। अर्चना देवी (तीन ओवर में 17 रन) और पार्श्वी चोपड़ा (चार ओवर में 13 रन) ने भी दो-दो विकेट लिये। मन्नत कश्यप (13 रन पर एक विकेट), कप्तान शेफाली वर्मा (16 रन पर एक विकेट) और सोनम यादव (तीन रन पर एक विकेट) भी विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे।

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद टिटास ने पहले ओवर में ही इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज लिबर्टी हीप को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी। हीप खाता खोले बगैर टिटास को आसान कैच देकर वापस लौट गयी।

नींव हॉलैंड ने दूसरे ओवर में ऑफ स्पिनर अर्चना की गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इस गेंदबाज ने पारी के चौथे ओवर में दो विकेट झटक कर शानदार वापसी की। अर्चना ने हॉलैंड बोल्ड करने के बाद कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को चलता किया। हॉलैंड ने 10 जबकि सलामी बल्लेबाज स्क्रिवेंस ने चार रन का योगदान दिया।

मैच के पांचवें ओवर में टिटास की गेंद पर विकेट कीपर ऋचा घोष ने रायन मैकडॉनल्ड-ग्रे का कैच टपका दिया। पावर प्ले में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन था।  

शेफाली का टिटास से लगातार चौथा ओवर कराना फायदेमंद रहा। इस तेज गेंदबाज ने सातवें ओवर में सेरेन स्मेल को तीन रन पर बोल्ड कर दिया।मैकडॉनल्ड-गे ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए आठवें ओवर में लेग स्पिनर पार्श्वी  और नौवें ओवर में मन्नत के खिलाफ चौका जड़ा।

पार्श्वी ने 10वें ओवर में शरीस पवेली (दो रन) और 12वें ओवर में मैकडॉनल्ड-ग्रे को चलता कर इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया। अर्चना ने कवर क्षेत्र में डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपक कर  मैकडॉनल्ड-गे की 24 गेंद में 19 रन की पारी को खत्म किया।

इंग्लैंड ने 50 रन पूरे होने से पहले छह विकेट गंवा दिये थे।जोजी ग्रोव्स सौम्या (चार रन) के शानदार थ्रो पर रन आउट हुई जो वहीं 14वें ओवर में शेफाली की गेंद पर ऋचा ने हैना बेकर (शून्य) को स्टंप किया।

सोफिया स्मेल (11) ने हालांकि शेफाली के इसी ओवर में दो चौके जड़ 10 रन बटोरे।मन्नत कश्यप ने स्टोनहाउस (11) को सोनम  के हाथों कैच कराया तो वहीं सोनम ने 17वें ओवर में सोफिया स्मेल को अपनी गेंद पर कैच कर इंग्लैंड की पारी को खत्म कर दिया।
ये भी पढ़ें
Under 19 Women T20 World Cup पर भारत का कब्जा, इंग्लैंड को 7 विकेटों से रौंदा