गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Newzealand bowled out for one sicty runs as Siraj scalps four wickets
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (14:45 IST)

160 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी, अर्शदीप-सिराज ने लिए 4 विकेट

160 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी, अर्शदीप-सिराज ने लिए 4 विकेट - Newzealand bowled out for one sicty runs as Siraj scalps four wickets
न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो पहली पारी में सही नहीं रहा। कीवी बल्लेबाज शुरुआत को भुना ना सके और अंतिम ओवरों में प्रहार करने की कोशिश में विकेट गंवाते रहे।

भारत ने शानदार गेंदबाजी से मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे (59 रन) और ग्लेन फिलिप्स (54 रन) के अर्धशतक के बावजूद 19.4 ओवर में 160 रन पर समेट दिया।146 पर 3 विकेट खोने वाली न्यूजीलैंड 160 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत ने मोहम्मद सिराज (17/4) और अर्शदीप सिंह (37/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में मंगलवार को 160 रन पर ऑलआउट कर दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से डेवन कॉनवे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) ने अर्द्धशतक जमाये लेकिन अन्य बल्लेबाजों के न चलने के कारण कीवी टीम भारत को 161 रन का ही लक्ष्य दे सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने फिन ऐलन का विकेट तीन रन पर गंवा दिया। केन विलियम्सन की जगह टीम में आये मार्क चैपमैन भी सिर्फ 12 रन ही बना सके, जिसके बाद कॉनवे और फिलिप्स की जोड़ी ने पारी को संभाला। धीमी शुरुआत करने वाले कॉनवे ने 11 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाये थे लेकिन चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह को एक छक्का और दो चौकेे लगाकर उन्होंने हाथ खोले। फिलिप्स ने भी आक्रामक खेल दिखाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी हुई। कॉनवे ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 59 रन बनाये जबकि फिलिप्स ने 33 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 54 रन की पारी खेली।

यह जोड़ी न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की ओर ले जा रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में विकेट निकालकर मैच पर पकड़ बना ली। न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाने के बाद अगले आठ विकेट सिर्फ 31 रन के बदले गंवाये।
सिराज ने चार ओवरों में 17 रन देकर फिलिप्स सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया। अर्शदीप ने भी चार ओवरों में 37 रन देकर चार विकेट लिये, जिसमें कॉनवे का बहुमूल्य विकेट शामिल रहा। हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में टिम साउदी को बोल्ड किया और पूरी कीवी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गयी।
ये भी पढ़ें
बारिश ने टाई कराया तीसरा T20I, भारत ने न्यूजीलैंड से जीती सीरीज