गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Newzealand announces last minute replacement ahead of T20I series against Pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (16:35 IST)

PAKvsNZ T20I सीरीज से पहले मेहमान टीम के 2 अहम खिलाड़ी हुए चोटिल

चोटिल फिन और एडम पाकिस्तान दौरे से हुए बाहर

PAKvsNZ T20I सीरीज से पहले मेहमान टीम के 2 अहम खिलाड़ी हुए चोटिल - Newzealand announces last minute replacement ahead of T20I series against Pakistan
PAK vs NZ चोटिल फिन एलन और एडम मिल्ने को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है।एलन को पीठ में चोट लगी तथा मिल्ने को को प्रशिक्षण के दौरान टखने में चोट लगी है। चयनकर्ताओं ने उनके प्रतिस्थापन के रूप में टॉम ब्लंडेल और अनकैप्ड ऑलराउंडर जैक फॉल्क्स को टीम में बुलाया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, “एलन और फिन की चोटों के कारण रावलपिंडी में अगले सप्ताह शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में भाग नहीं ले पाएंगे। मैदान में उनकी वापसी को लेकर आगामी दिनों में अपडेट दी जाएगी।”न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हमें फिन और एडम दोनों के लिए दुख है, जो दौरे की शुरुआत के करीब चोटों से जूझ रहे हैं। वे पिछले विश्वकप के बाद से टी-20 प्रारूप में हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारा सहयोगी स्टाफ और मेडिकल नेटवर्क दोनों खिलाड़ियों के इलाज और उसके बाद क्रिकेट में वापसी की योजना को पूरा करने के लिए अगले कुछ हफ्तों में उनके साथ मिलकर काम करेंगे।”प्राथमिक रूप से टी-20 विश्वकप टीम की घोषणा एक मई तक होनी है, लेकिन 25 मई तक इसमें बदलाव हो सकता है। श्रृंखला का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, जैक फॉल्क्स, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, जिमी नीशम, विल ओरूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 : सुनील गावस्कर ने बताया क्यों हैं राशिद खान टी20 लीग में हर फ्रेंचाइजी के पसंदीदा खिलाड़ी