रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New zeland, Kyle mills, retires, International Cricket
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (12:47 IST)

न्यूजीलैंड के काइल मिल्स ने क्रिकेट को अलविदा कहा

न्यूजीलैंड के काइल मिल्स ने क्रिकेट को अलविदा कहा - New zeland, Kyle mills, retires, International Cricket
वेलिंगटन। डेनियल विटोरी के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने आज क्रिकेट के तमाम प्रारूपों से विदा ले ली। अपने 14 बरस के सुनहरे करियर में मिल्स अक्सर शीर्ष दस वनडे गेंदबाजों में रहे और काफी समय तक नंबर एक गेंदबाज रहे।
उन्होंने कहा कि देश के लिए 14 साल क्रिकेट खेलना बहुत गर्व की बात रही। मुझे इसकी काफी कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि लेकिन यह सही समय है कि इस खेल से विदा लेकर अपने परिवार को समय दूं जिसने मेरे करियर के लिए इतनी कुर्बानियां दी हैं। न्यूजीलैंड के लिए 170 वनडे में 240 विकेट ले चुके मिल्स से अधिक वनडे विकेट उनके देश के लिए सिर्फ विटोरी (305)ने लिए हैं।
 
मिल्स ने तीन विश्व कप खेले हैं लेकिन मौजूदा विश्व कप में वह एक भी मैच नहीं खेल सके क्योंकि न्यूजीलैंड ने टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए। वह देश के लिए 42 टी20 और 19 टेस्ट भी खेल चुके हैं।(भाषा)