मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand's Rachin Ravindra ready for home Test in Bengaluru India vs New Zealand Test Series
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (14:01 IST)

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र अपने घर बेंगलुरु में भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने को तैयार

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र अपने घर बेंगलुरु में भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने को तैयार - New Zealand's Rachin Ravindra ready for home Test in Bengaluru India vs New Zealand Test Series
India vs New Zealand 1st Test : न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र बुधवार को जब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनके साथ ‘घरेलू मैदान’ का सुखद अहसास होगा।
 
आखिरकार उनके परिवार की जड़ें बेंगलुरू में मजबूती से जमी हुई हैं।
 
रविंद्र के माता-पिता रवि कृष्णमूर्ति और दीपा शहर से हैं जबकि उनके दादा प्रसिद्ध शिक्षाविद् टी. बालकृष्ण अडिगा और दादी पूर्णिमा अब भी यहीं रहते हैं।
 
रविंद्र ने कहा, ‘‘टेस्ट मैच खेलना कुछ अलग होता है। आप यहां पांच दिनों के लिए आते हैं और यह एक परंपरा है, टेस्ट क्रिकेट सर्वोच्च है। मुझे लगता है कि पारिवारिक जुड़ाव के कारण यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।’’
 
रविंद्र के पिता रवि अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने के लिए वेलिंगटन से उस शहर में आए हैं जहां उन्होंने अपने शुरुआती साल बिताए और क्लब क्रिकेट खेला।
 
रविंद्र ने कहा, ‘‘दर्शकों में बहुत से लोग होंगे और मुझे पता है कि पिताजी भी वहां से देख रहे होंगे। इसलिए आप जानते हैं कि वे क्षण शानदार हैं।’’
 
चौबीस साल के रविंद्र वेलिंगटन में पैदा हुए और वहीं पले-बढ़े उनके अंदर ‘भारतीयता’ अब भी मौजूद है।




उन्होंने कहा, ‘‘मैं वेलिंगटन में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं। आप जानते हैं मैं पूरी तरह से कीवी हूं। इसलिए मेरे लिए यह आश्चर्यजनक है और मुझे अपनी भारतीय विरासत पर बहुत गर्व है और जहां मेरा परिवार रहता है, वहां खेलने में सक्षम होना बहुत खास बात है।’’
 
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वह बेंगलुरू में खेल रहे हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था और पाकिस्तान के खिलाफ 108 रन बनाए थे।
 
इसके बाद वह आईपीएल 2024 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हुए वह इस मैदान पर लौटे थे। (भाषा) 

ये भी पढ़ें
INDvsNZ के पहले टेस्ट में दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें