बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. NBA Match, Cheerleaders, Ghoomar, Film Padmavat
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (20:50 IST)

एनबीए मैच के दौरान चीयर्सलीडर्स 'घूमर' पर जमकर नाचीं

NBA Match
मुम्बई। दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ को अमेरिका में जबर्दस्त शुरुआत मिली और अब फिल्म के गीत ‘घूमर’ को लेकर भी काफी उत्साह बना हुआ है। चीयर्सलीडर्स के एक समूह ने मैच के दौरान घूमर गीत पर नृत्य किया।


यहां एनबीए मैच के दौरान चीयर्सलीडर्स के एक समूह ने 28 जनवरी को शार्लोट होर्नेट्स टीम और मियामी हीट के बीच एनबीए मैच के दौरान घूमर गीत पर नृत्य किया। एनबीए ने नृत्य के वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया और इसे करीब 20 लाख लोगों ने देखा। इसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर 6,600 बार शेयर किया जा चुका है।

वीडियो में चीयर्सलीडर्स पारम्परिक भारतीय परिधानों में लोकप्रिय गीत घूमर पर नृत्य करती हुई दिखाई दे रही है जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘घूमर’ गीत 25 जनवरी को भारत में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ का हिस्सा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट और रहाणे ने भारत की जीत की उम्मीद जगाई