शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. National selectors Habibul Bashar Shakib Al Hasan Ban
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (17:53 IST)

2 साल बाद क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे शाकिब के लिए राह आसान नहीं होगी : हबीबुल बशर

2 साल बाद क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे शाकिब के लिए राह आसान नहीं होगी : हबीबुल बशर - National selectors Habibul Bashar Shakib Al Hasan Ban
नई दिल्ली। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय चयनकर्ता हबीबुल बशर स्तब्ध हैं कि शाकिब अल हसन जैसे ‘परिपक्व’ व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भ्रष्ट संपर्क की शिकायत नहीं की। उनका साथ ही मानना है कि इस प्रतिबंधित आलराउंडर के लिए अपना शीर्ष स्थान दोबारा हासिल करना भले ही असंभव नहीं हो लेकिन काफी मुश्किल होगा। 
 
दुनिया के नंबर एक आलराउंडर शाकिब को मंगलवार को आईसीसी ने 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग सहित 3 मौकों पर कथित सट्टेबाज दीपक अग्रवाल के भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने पर 2 साल के लिए प्रतिबंधित किया जिसमें 1 साल का निलंबित प्रतिबंध भी शामिल है। 
 
बशर को उम्मीद है कि तीनों प्रारूपों में 11 हजार से अधिक रन और 5 सौ से अधिक विकेट चटकाने वाले 32 साल के शाकिब प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी करेंगे लेकिन साथ ही कहा कि उनकी राह आसान नहीं होगी। 
 
बशर ने अपने साक्षात्कार में कहा, ‘यह मुश्किल होगा। शाकिब 1 साल के लिए क्रिकेट से दूर हो गया है, जो उसके लिए मानसिक रूप से कड़ा होगा। 1 साल के बाद, पहले वापसी करना और फिर प्रतिबंध से पहले की ऊंचाइयों को छूना आसान नहीं होगा लेकिन यह असंभव भी नहीं है।’ 

उन्होंने कहा, ‘क्योंकि खिलाड़ी का नाम शाकिब है, मुझे उसकी क्षमता और प्रतिभा पर भरोसा है। उसे ऐसी चोटों का सामना करना पड़ा है जिससे वह 3 से 6 महीने के लिए बाहर रहा।’ 
 
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैंने उसे रिहैबिलिटेशन से वापसी करते हुए देखा है और इसके बाद वह काफी जल्दी लय में आ गया। वह अनुभवी खिलाड़ी है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह दोबारा ऐसा नहीं कर सकता।’ बशर हालांकि अब तक इस झटके से नहीं उबर पाए हैं कि शाकिब ने भ्रष्ट संपर्क की जानकारी आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को नहीं दी।
 
शाकिब के शुरुआती कप्तानों में से एक बशर ने कहा, ‘यह मेरे लिए स्तब्ध करने वाला था। लेकिन मेरे लिए यह तथ्य राहत देने वाला है कि शाकिब को लंबे समय से जानने के कारण मुझे पता है कि वह कभी किसी भ्रष्ट काम में शामिल नहीं होगा। जहां तक मेरा सवाल है तो यह बड़ी राहत की बात है कि आईसीसी के उसे भ्रष्टाचार के आरोपों में सजा नहीं दी है।’ 
 
बांग्लादेश की ओर से 50 टेस्ट और 111 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बशर ने कहा, ‘लेकिन हां, मैं साथ ही हैरान हूं कि शाकिब जैसे परिपक्व व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से नहीं की।’ बशर ने स्वीकार किया कि यह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है लेकिन साथ ही देश के पास आगे बढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 
 
इस पूर्व कप्तान ने कहा कि अब ध्यान 3 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला पर होना चाहिए और देश के क्रिकेट जगत को शाकिब के निलंबन को अधिक तूल नहीं देना चाहिए।
ये भी पढ़ें
62वीं स्टैग मप्र राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस इंदौर में 1 नवंबर से