• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Madhya Pradesh State Table Tennis championship
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (18:03 IST)

62वीं स्टैग मप्र राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस इंदौर में 1 नवंबर से

62वीं स्टैग मप्र राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस इंदौर में 1 नवंबर से - Madhya Pradesh  State Table Tennis championship
इंदौर। विशाल यादव की स्मृति में आयोजित 62वीं स्टैग मप्र राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस इंदौर में 1 से 5 नवंबर तक किया जाएगा। अभय प्रशाल में इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 1200 मुकाबले 9 टेबलों पर खेले जाएंगे। 
 
यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी और महासचिव जयेश आचार्य ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 नवंबर को शाम के सत्र में होगा, जबकि 5 नवंबर को पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 2 बजे संपन्‍न होगा।
 
इस साल की सबसे बड़ी चैंपियनशिप : चेयरमैन ओम सोनी ने बताया कि इस वर्ष की यह अब तक की सबसे बड़ी चैंपियनशिप होगी, जिसमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर, शिव‍पुरी, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, मंदसौर के अलावा इंदौर के 20 जिलों के 600 से अधिक प्रतियोगी शिरकत करेंगे। स्पर्धा में टीम के अलावा एकल मुकाबले भी होंगे।
 
1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि : महासचिव जयेश आचार्य के अनुसार इस प्रतियोगिता में पदक के अलावा 1 लाख रुपए की राशि विजेताओं में वितरित की जाएगी। विभिन्न आयु वर्गों में पुरुष, महिला, कैडेट, सब जूनियर, जूनियर, यूथ एवं सीनियर वर्ग में प्रदेश के खिलाड़ियों को स्टैग अमेरिका की टेबल, सिंथेटिक फ्लोरिंग तथा सुप्रीम गेंदों से अपने जौहर दिखाने का मौका मिलेगा।
 
रमेश चंद्र गुप्ता की स्मृति में नकद पुरस्कार : राज्य एवं जिला स्पर्धा में श्रेष्ठ उदीयमान बालक, बालिका और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को रमेश चंद्र गुप्ता की स्मृति में 3-3 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सनद रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी रिंकू गुप्ता के पिता स्व. रमेश चंद्र मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन से 40 सालों तक जुड़े रहे थे और कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। कालांतर में उनकी स्मृति में दिए जाने पुरस्कार की राशि में इजाफा भी होगा।
 
20 में से 19 खिताब इंदौर की झोली में आए थे : पिछली बार जब मप्र राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन हुआ था, तब इंदौर का बोलबाला रहा था और 20 में से 19 खिताब उसकी झोली में आए थे। इस बार 5 दिवसीय मुकाबलों में कुल 1200 मैच खेले जाएंगे। 10 से 12 घंटे तक अभय प्रशाल खिलाड़ियों के मुकाबलों से जगमग रहने वाला है।
 
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे : मप्र राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुषा कुटुंबले, राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहन जोशी, हर्ष सच्चिदानंदानी, हिमानी चतुर्वेदी, खुशी जैन समेत कई अन्य राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। युवा खिलाड़ियों को इनका खेल आकर्षित करेगा।
 
सफल संचालन के लिए समिति : ओम सोनी ने बताया कि स्पर्धा सचिव नीलेश वेद को नियुक्त किया गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय निर्णायक नीलेश परदेसी मुख्य निर्णायक होंगे। इनके अलावा गोविंद शर्मा उप मुख्य निर्णायक रहेंगे। वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय अंपायर आरसी मौर्या स्पर्धा निदेशक तथा ग्वालियर के अ‍तुल तिवारी व जबलपुर के प्रमोद जैन स्पर्धा पर्यवेक्षक होंगे। 
ये भी पढ़ें
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश सीरीज का पहला टेस्ट, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज