नसीम टेस्ट की 1 पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने
कराची। पाकिस्तान के किशोर खिलाड़ी नसीम शाह टेस्ट मैच की 1 पारी में 5 विकेट लेने सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए।
नसीम ने सोमवार को श्रीलंका के 3 में से 2 विकेट लेकर इस उपलब्धि को अपने नाम किया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में 12.5 ओवरों में 31 रन देकर 5 विकेट लिए। वे इस दौरान हैट्रिक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने रविवार को दिन की आखिरी गेंद पर दिलरुवान परेरा को आउट किया था जबकि आज दिन की अपनी पहले गेंद पर लसित इम्बुलदेनिया को पैवेलियन भेजा।
अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे नसीम की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका की दूसरी पारी को 212 रन पर समेटकर 263 रनों से जीत दर्ज की। पाकिस्तान से 2 मैचों की श्रृंखला को 1-0 से अपने नाम किया।
नसीम हालांकि महज 7 दिन के अंतर से 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। नसीम की उम्र 16 साल 311 दिन है और जबकि यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही नसीम उल गनी के नाम है।
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 1958 में 16 साल और 303 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि हमें ऐसे प्रदर्शन की जरूरत थी।