गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. N. Srinivasan
Written By
Last Modified: रविवार, 25 जून 2017 (16:05 IST)

श्रीनिवासन ने बीसीसीआई एसजीएम में शिरकत की

श्रीनिवासन ने बीसीसीआई एसजीएम में शिरकत की - N. Srinivasan
मुंबई। एन. श्रीनिवासन ने रविवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ विभिन्न राज्य संघों की बैठक में शिरकत की जिसमें उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) का प्रतिनिधित्व किया।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रविवार सुबह 10.45 बजे बीसीसीआई मुख्यालय पहुंचे और बैठक से 12.30 बजे बाहर निकले। हालांकि उन्होंने इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की। बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने भी श्रीनिवासन के साथ बैठक में हिस्सा लिया।

पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली दोपहर में बैठक के लिए आए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दो सप्ताह में श्रीकांत को 10 लाख का पुरस्कार