• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murli Vijay on wins against Delhi Daredevils in IPL
Written By
Last Modified: मोहाली , रविवार, 8 मई 2016 (12:06 IST)

इस जीत की सख्त जरूरत थी : विजय

इस जीत की सख्त जरूरत थी : विजय - Murli Vijay on wins against Delhi Daredevils in IPL
मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान मुरली विजय ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल-9 मुकाबले में शनिवार को मिली रोमांचक जीत को 'सख्त आवश्यकता' बताया है।
 
पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर 5 विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद दिल्ली को 5 विकेट पर 172 रन पर थामकर रोमांचक अंदाज में 9 रन से शिकस्त दी और आईपीएल के इस सत्र में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
 
विजय ने जीत के बाद कहा कि हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी। मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं कह सकता, क्योंकि हर हाल में हमें जीतना था और इस जीत ने हमें बहुत कुछ दिया है। हमने 170 रन बनाने का सोचा था लेकिन हमें 10 रन और ज्यादा मिले और स्कोर 181 तक पहुंचा।
 
उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैंने उनसे सिर्फ अपनी क्षमता और खुद पर भरोसा रखने को कहा था और उन्होंने सच में कमाल किया। मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मोहित शर्मा और संदीप शर्मा के साथ होने से मुझे आत्मविश्वास था। जिस अंदाज में दोनों ने गेंदबाजी की, वह अद्भुत था।
 
मैच में 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी और 3 विकेट झटककर 'मैन ऑफ द मैच' बने पंजाब के मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। आप पर भरोसा रखने का मतलब यही होता है कि आपके पास कुछ करने का मौका है। हमें अभी और अभ्यास करने की जरूरत है और हम लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
खिताब से चूकीं सानिया-हिंगिस