शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murali Vijay, Second Test
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जुलाई 2016 (10:06 IST)

दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा झटका, मुरली विजय बाहर

दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा झटका, मुरली विजय बाहर - Murali Vijay, Second Test
किंग्सटन। कैरेबियाई दौरे में पहला टेस्ट जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया को उस समय करारा झटका लगा जब टीम के स्टार ओपनर मुरली‍ विजय चोट के कारण सीरीज के दूसरे मैच से बाहर हो गए।
भारत पहला मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। विजय को पहले टेस्ट के पहले दिन शेनोन गैब्रिएल की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी थी। उनकी जगह अब के एल राहुल को मौका मिलने की पूरी संभावना है। राहुल ने वेस्टइंडीज में दोनों अभ्यास मैचों में अर्द्धशतक लगाए थे।
 
सबीना पार्क की तेज गेंदबाजों की मददगार पिच को देखते हुए यह माना जा रहा था कि भारत अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान में उतर सकता है लेकिन कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए कि पांच गेंदबाजों की रणनीति जारी रहेगी। विराट ने कहा है कि टीम में दो स्पिनर जरूरी हैं।
 
उल्लेखनीय है कि विजय ने 38 टेस्ट मैचों में 40.56 के औसत के साथ 2637 रन बनाये हैं। उन्होंने छह शतक तथा 12 अर्धशतक जमाए हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि घरेलू टीम इस मैच में जोसेफ के अलावा मिगुएल कमिंस को भी अंतिम एकादश में शामिल कर सकती है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वैष्णोदेवी यात्रियों को मिलेगी अब ये सुविधाएं