2019 विश्व कप के लिए मेरे पास योजना : प्रसाद
मुंबई। भारतीय क्रिकेट चयनकर्ता प्रमुख चुने गए पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि टीम इंडिया को 2019 विश्व कप में सही दिशा में आगे ले जाना उनका लक्ष्य है जिसके लिए वे योजना भी तैयार कर चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बुधवार को वार्षिक आम बैठक में प्रसाद को सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति का नया अध्यक्ष चुना गया और वे इस पद पर संदीप पाटिल की जगह लेंगे। नए चयनकर्ता पैनल का कार्यकाल 9 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्टों की सीरीज से शुरू होगा।
प्रसाद ने चयनकर्ता अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा कि मेरे लिए यह बड़ा सम्मान है। मेरे दिमाग में साफ है कि हम 2019 विश्व कप में टीम को कैसे आगे ले जाएंगे। इसके लिए बहुत योजना की जरूरत होगी और मेरे दिमाग में इस बात को लेकर बिलकुल स्पष्ट नीति है।
उन्होंने कहा कि मेरे पास हमेशा यह योजना रहती है कि हम 2017 चैंपिंयस ट्रॉफी और 2019 विश्व कप में क्या करना चाहते हैं। इसके लिए काफी योजना की जरूरत है। अच्छी बात यह है कि हमने बहुत अधिक घरेलू क्रिकेट देखें हैं। हमने जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के दौरे किए हैं। हमने गत वर्ष बहुत घरेलू क्रिकेट देखा है तो हमारे दिमाग में तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग नाम पहले से तय हैं। (वार्ता)