रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MS Dhoni DRS Ind Eng ODI
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जनवरी 2017 (12:53 IST)

डीआरएस याने धोनी रिव्यू सिस्टम

डीआरएस याने धोनी रिव्यू सिस्टम - MS Dhoni DRS Ind Eng ODI
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट सेंस के कई किस्से चर्चित हैं। धोनी कभी बिना वजह अपील नहीं करते, अधिक उत्साह नहीं दिखाते, कूल रहते हैं। ये कुछ ऐसी बातें हैं जो धोनी के बारे में मशहूर हैं। 
 
वर्तमान भारत इंग्लैंड वनडे सीरीज़ में अंपायर डिसीज़न रिव्यू सिस्टम लागू है। पुणे और कटक दोनों ही वनडे मैचों में धोनी ने भारत के लिए रिव्यू लिया और भारत को सफ,ता दिलवाई। पुणे में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन को नॉट आउट दिए जाने के बाद रिव्यू लिया और उन्हें इस रिव्यू में आउट करार दिया गया। 
 
कटक वनडे में भी जब 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह का विकेटकीपर बटलर ने कैच लपक लिया तो अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। धोनी ने युवी ने तुरंत ही युवराज को रिव्यू लेने को कहा और अस रिव्यू में भी धोनी का फैसला सही साबित हुआ, युवराज को नौट आउट करार दिया गया। 
 
अंपायर रिव्यू का इस तरह सफल इस्तेमाल करने पर धोनी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
कोहली ने नहीं किया वैकल्पिक अभ्यास, धोनी ने संभाली कमान