• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MS Dhoni
Written By
Last Modified: विशाखापट्टनम , बुधवार, 18 मई 2016 (11:32 IST)

दिल्ली को हराकर खुश हुए धोनी, बोले...

दिल्ली को हराकर खुश हुए धोनी, बोले... - MS Dhoni
विशाखापट्टनम। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल-9 मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में मिली 19 रन से मिली जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को दिया। 
 
मैच के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर स्पिनरों के लिए मौका बनाया। गेंदबाजों ने एक इकाई के रूप में गेंदबाजी की। इसके अलावा बारिश के चलते मैच में जीत हासिल करने में भाग्‍य का साथ भी मिला।
 
उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों को अतिरिक्‍त दबाव लेने की जरूरत नहीं थी। उन्‍हें अपनी क्षमता के हिसाब से गेंदबाजी करने की जरूरत थी और उन्होंने अपनी योजना के अनुरूप ही गेंदबाजी की। हम इससे पहले के मुकाबलों में गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे थे लेकिन यहां गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। गेंदबाजों ने निडर होकर गेंदबाजी की। 
स्टार बल्लेबाज ने कहा कि हम मुकाबले से पहले अपने सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी संयोजन को लेकर चिंतित थे लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अगले मुकाबले के लिए हमें नए विकल्प दिए हैं। यह जीत हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है और हम अगले मैच में भी अपनी इसी लय को कायम रखने की कोशिश करेंगे। 
 
मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने कहा कि मैच जीतकर मैं बहुत खुश हूं। मैं गेंद को ज्यादा से ज्यादा स्विंग कराने और विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की योजना के साथ उतरा था। पिछले कुछ मुकाबलों में हम भाग्‍यशाली नहीं रहे लेकिन इस मुकाबले में हमने अपना सब कुछ झोंक दिया। मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
केकेआर को बड़ा झटका, रसेल गुजरात के खिलाफ मैच से बाहर