आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना को नहीं मिला कोई खरीददार
मिस्टर आईपीएल का तमगा और आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन भी आज सुरेश रैना को नीलामी में एक बेस प्राइस की बोली तक नहीं दिलवा सके। सुरेश रैना शनिवार को पहले चरण में नहीं बिके थे, आज उनको आशा थी कि वह बिकेंगे लेकिन वह आज भी किसी फ्रैंचाइजी ने उन्हें खरीदने की कोशिश नहीं की। खासकर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली नहीं लगाई।
चेन्नई की रीटेन खिलाड़ियों की फहरिस्त में रैना नहीं थे। लेकिन ऐसा कयास लगाए जा रहे थे कि शायद चेन्नई उनको पाने की कोशिश करेगी जैसा कि ब्रावो, सैंटनर और दीपक चाहर के लिए किया। लेकिन रैना का पिछले आईपीएल का प्रदर्शन उनके 5000 रनों पर भारी पड़ गया।आईपीएल 2021 में सुरेश रैना 12 मैचों में सिर्फ 1 अर्धशतक बना पाए थे। 17 की औसत से वह सिर्फ 160 रन बना पाए थे।
आईपीएल के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैनासुरेश रैना के कुल करियर की बात करें तो 205 मैचों में 5528 रन 32 की औसत से बनाए हैं। उन्होंने कुल 39 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। अब इन अंको में ज्यादा बढ़ावा भी नहीं होने वाला है क्योंकि अब आईपीएल में शायद ही नीलामी हो।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वह चौथे स्थान पर है। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा है।
त्वरित नीलामी के दूसरे चरण में 69 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी थी। सुरेश रैना इस सूची का हिस्सा नहीं थे। यहां से ही साफ हो गया कि इस सत्र में सुरेश रैना नहीं दिखेंगे।
टीम इंडिया के लिए खेलीं बेहतरीन पारियां : भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक माने जाने वाले रैना ने 30 जुलाई 2005 श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक रैना टी-20 विश्व कप 2007, विश्वकप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे थे।
रैना ने भारत की तरफ से 18 टेस्ट, 226 वनडे, और 78 टी20 मैच खेले। रैना के नाम 768 टेस्ट रन है, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है। 226 वनडे मैचों में रैन ने 5 हजार 616 रन जड़े, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक है। 78 टी-20 मैचों में रैना के नाम 1605 रन है, जिसमें एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में उनके नाम 13 टेस्ट विकेट, 36 वनडे और 13 टी-20 विकेट है।