• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohit Ahlawat, T20 cricket,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (19:38 IST)

इस क्रिकेटर ने टी-20 में ठोंके 300 रन

Mohit Ahlawat
नई दिल्ली। दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने यहां ललिता पार्क में टी-20 मैच में सिर्फ 72 गेंद में 39 छक्कों की मदद से नाबाद 300 रन की पारी खेली।
दिल्ली के लिए तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले 21 साल के अहलावत मावी एकादश की ओर से फ्रेंड्‍स प्रीमियर लीग में फ्रेंड्स एकादश के खिलाफ खेल रहे थे। अहलावत इन तीन मैचों में सिर्फ पांच रन बना पाए हैं।
 
विकेटकीपर बल्लेबाज अहलावत ने 14 चौके भी जड़े जिससे उनकी टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 416 रन बनाए और मैच 216 रन से जीता। हालांकि मैदान के आकार और गेंदबाजों के स्तर का पता नहीं चला है। (भाषा
ये भी पढ़ें
परफेक्ट 10’हो सकता है आगे कभी न हो और कल भी हो सकता है : कुंबले