गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami, Wriddhiman Saha, Indian cricket team
Written By
Last Updated : रविवार, 11 दिसंबर 2016 (18:49 IST)

मोहम्‍मद शमी और रिद्धिमान साहा चेन्नई टेस्ट से बाहर

मोहम्‍मद शमी और रिद्धिमान साहा चेन्नई टेस्ट से बाहर - Mohammed Shami, Wriddhiman Saha, Indian cricket team
मुंबई। भारत के मध्यम गति के गेंदबाज मोहम्मद शमी और पहली पसंद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 16 से 20 दिसंबर को चेन्नई में होने वाले 5वें और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। दोनों खिलाड़ी चोटों के कारण यहां चल रहे मुंबई टेस्ट में भी नहीं खेल रहे हैं।
शमी को सीरीज के दौरान दाहिने पैर में चोट के कारण परेशानी हो रही थी। यह तेज गेंदबाज राजकोट में शुरुआती टेस्ट में गेंदबाजी के वक्त हैमस्ट्रिंग में चोट के बावजूद पहले 3 टेस्ट मैच खेलने में सफल रहा।
 
बोर्ड सचिव अजय शिर्के ने बयान में कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज-2016 के चेन्नई में होने वाले 5वें टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, जो 16 दिसंबर से शुरू होगा।
 
विज्ञप्ति के अनुसार शमी के दाहिने पैर के घुटने में सूजन है और उसे आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। वे बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे तथा साहा को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में हैमस्ट्रिंग टेंडर की चोट लगी थी और वे एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजर रहे हैं। 
 
साहा की अनुपस्थिति में पार्थिव पटेल मोहाली में तीसरे टेस्ट के बाद से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। (भाषा)