गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami, Mayank Agarwal on Test career best rankings
Written By
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2019 (15:40 IST)

मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर - Mohammad Shami, Mayank Agarwal on Test career best rankings
दुबई। बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की पारी और 130 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में रविवार को अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया।

पहली पारी में 27 रन देकर 3 और दूसरी पारी में 31 रन देकर 4 विकेट लेने वाले शमी 8 स्थान की सुधार करते हुए सातवें पायदान पर पहुंच गए। उनके नाम 790 रेटिंग अंक हैं जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए टेस्ट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ है। इस मामले में कपिल देव (877 अंक) और जसप्रीत बुमराह (832 अंक) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेल 'मैन ऑफ द मैच' रहे 28 साल के मयंक बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं। करियर के शुरुआती 8 टेस्ट में 858 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज के नाम 691 रेटिंग अंक हैं। शुरुआती 8 टेस्ट में सिर्फ 7 बल्लेबाजों ने मयंक से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें डॉन ब्रैडमैन (1210), एवर्टन वीक्स (968), सुनील गावस्कर (938), मार्क टेलर (906), जॉर्ज हेडली (904), फ्रैंक वारेल (890) और हर्बर्ट सटक्लिफ (872) शामिल हैं।

भारत के 4 बल्लेबाज शीर्ष 10 में शामिल हैं, जिनमें कप्तान विराट कोहली दूसरे, चेतेश्वर पुजारा चौथे, अजिंक्य रहाणे पांचवें और रोहित शर्मा 10वें नंबर पर शामिल हैं। हरफनमौला रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 4 स्थान के सुधार के साथ संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर पहुंच गए।

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (20वां) और उमेश यादव (22वां) ने रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार किया है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी शीर्ष 10 में शामिल हैं, जबकि वे हरफनमौला खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश की ओर से 43 और 64 रन की पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम 5 स्थानों के सुधार के साथ 30वें स्थान पर पहुंच गए।

लिटन दास 92वें से 86वें पायदान पर पहुंच गए। गेंदबाजों में 4 विकेट लेने वाले अबु जाएद 18 स्थानों के सुधार के साथ 62वें पायदान पर हैं। इस बीच भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। टीम के नाम अब 300 अंक हैं, जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड 60-60 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
(Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
अयोध्या पर फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका लगाएगा मुस्लिम पक्ष