मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. रोहित ने की शमी की तारीफ, बोले- रिवर्स स्विंग में हासिल कर ली महारत
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (19:13 IST)

रोहित ने की शमी की तारीफ, बोले- रिवर्स स्विंग में हासिल कर ली महारत

Rohit Sharma | रोहित ने की शमी की तारीफ, बोले- रिवर्स स्विंग में हासिल कर ली महारत
विशाखापत्तनम। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लगता है कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का रिवर्स स्विंग (Reverse swing) कला में महारत हासिल करना भारत के लिए धीमी पिचों पर बड़ा फायदेमंद साबित हो रहा है।

शमी ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार 5 विकेट हासिल किए, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से आसानी से मात दी। रोहित ने पारी का आगाज करते हुए पदार्पण टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े। उन्होंने कहा, हमने उसे इस तरह की परिस्थितियों में आज ही गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, बल्कि पहले भी देखा है।

उन्होंने कहा, मुझे अब भी याद है जब कोलकाता में 2013 में हमने एक साथ पदार्पण किया था तो पिच हालांकि बिलकुल इस जैसी नहीं थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन, पिच थोड़ी धीमी हो गई थी। उन्होंने कहा, इन पिचों में कैसे गेंदबाजी की जाए। जब वे जान जाते हैं कि कुछ मदद मिलेगी तो वे रिवर्स स्विंग हासिल कर लेते हैं।
रोहित को लगता है कि रिवर्स स्विंग को डालना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, जब गेंद रिवर्स हो रही होती है तब गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। आपको सही क्षेत्र में गेंद डालनी होती है, सुनिश्चित करना होता है कि गेंद ऑफ-स्टंप की ओर ही हो और यह मिडिल-स्टंप पर हिट करे। उन्‍होंने अब इस कला में महारत हासिल कर ली है, वे पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग हासिल कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें
203 रनों की करारी हार के बाद द. अफ्रीका के कप्तान Faf du Plessis ने पुणे टेस्ट के लिए कमर कसी