1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Azharuddin, Azhar, Biopic, Imran Hashmi, Former Indian captain
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2015 (14:22 IST)

मोहम्मद अजहरुद्दीन के बारे में 12 रोचक बातें

Mohammad Azharuddin
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन आज कल अपनी जिंदगी पर बन रही बायोपिक फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आप इनके बारे में रोचक बातें जानते हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ रोचक बातों पर। 
1. मोहम्मह अजहरुद्दीन का जन्म हैदराबाद में हुआ और उनका भी और लोगों की तरह बचपन से ही भारतीय टीम में खेलने का सपना था। वे शुरू से ही प्रतिभा के धनी थे।
 
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि धारण करने के बाद एसबीआई में क्लर्क की नौकरी की। लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेटर बनने के सपने को कभी नहीं भुलाया बल्कि उसको साकार करने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। 
 
3. आखिरकार अजहरुद्दीन ने 1984 में भारतीय टीम की ओर से खेलने का गौरव हासिल किया। उन्होंने अपने पर्दापण मैच में ही शतक लगाया।
 
4. अजहरुद्दीन ने अपनी पर्दापण सीरीज में तीन लगातार शतक लगाए और वे एक दम से भारतीय क्रिकेट के नए सितारे के रूप में उभरे।
 
5. अजहरुद्दीन के बेहतरीन खेल का उन्हें इनाम 1990 में मिला जब उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। 
 
6. वे अपने काल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 90 वनडे मैचों में जीत दिलाई।
अगले पेज पर क्रिकेट में आने से पहले कितना कमाते थे...

7. इसके बाद वे क्रिकेट के साथ ग्लैमर वर्ल्ड से भी जुड़ गए। उनका नाम बॉलीवुड की अदाकारा संगीता बिजलानी के साथ जोड़ा जाने लगा। उन्होंने अपनी पत्नी नौरीन को तलाक देकर संगीता बिजलानी से शादी कर ली। एक लड़का जो 1981 में 800 रुपए महावार की नौकरी करता था आज उसकी जेब में लाखों रुपए थे।
 
8. ग्लैमर ने अजहरुद्दीन में काफी परिवर्तन ला दिया उनके करीबियों के मुताबिक वे अभिमानी हो गए थे।   
 
9. सन् 2000 उनकी जिंदगी का सबसे बुरा साल रहा और उन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप में जीवन भर के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया। 
 
10. सन् 2012 में उन पर से प्रतिबंध हटा लिया गया। हालांकि अब वे क्रिकेट नहीं खेलते, वे अपनी एक क्रिकेट अकादमी चलाते हैं जहां वे युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाते हैं।
 
11. आज भी उनका लांस क्लूजनर की गेंद पर वह लाजवाब हेलीकॉप्टर शॉट याद किया जाता है, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए थे। 
 
12. अब मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर अजहर फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें इमरान हाशमी उनकी भूमिका में नजर आएंगे।