मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Modi on women cricket team in Mann ki baat
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 30 जुलाई 2017 (14:30 IST)

महिला क्रिकेट टीम से बोले मोदी, आपने 125 करोड़ लोगों का दिल जीता

महिला क्रिकेट टीम से बोले मोदी, आपने 125 करोड़ लोगों का दिल जीता - Modi on women cricket team in Mann ki baat
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान महिला क्रिकेट टीम के आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की फिर से सराहना की और कहा कि वे भले ही टूर्नामेंट जीतने से चूक गई लेकिन अपने खेल से 125 करोड़ लोगों का दिल जीतने में सफल रही।
 
मोदी ने कहा कि हमारी बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं, नई-नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रही हैं। अभी पिछले दिनों हमारी बेटियों ने महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। मुझे इसी सप्ताह उन सभी खिलाड़ी बेटियों से मिलने का मौक़ा मिला। उनसे बातें करके मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन मैं अनुभव कर रहा था कि विश्व कप जीत नहीं पाई, इसका उन पर बड़ा बोझ था। उनके चेहरे पर भी उसका दबाव था, तनाव था।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला जबकि टीम के फाइनल में हारने के बावजूद देशवासियों ने खिलाड़ियों को सिर आंखों पर बिठाया और यह सुखद बदलाव है।
 
उन्होंने कहा, 'पहली बार हुआ कि जब हमारी बेटियां विश्व कप में सफल नहीं हो पाईं, तो भी सवा-सौ करोड़ देशवासियों ने उस पराजय को अपने कंधे पर ले लिया। ज़रा-सा भी बोझ उन बेटियों पर नहीं पड़ने दिया, इतना ही नहीं, इन बेटियों ने जो किया, उसका गुणगान किया, उनका गौरव किया।'
 
मोदी ने कहा, 'मैं इसे एक सुखद बदलाव देखता हूं और मैंने इन बेटियों को कहा कि आप देखिए, ऐसा सौभाग्य सिर्फ़ आप ही लोगों को मिला है। आप मन से निकाल दीजिए कि आप सफल नहीं हुए हैं। मैच जीते या न जीते, आप ने सवा-सौ करोड़ देशवासियों को जीत लिया है।'
 
भारतीय महिला टीम लार्डस में खेले गए फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से नौ रन से हार गई थी। प्रधानमंत्री ने टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी थी और बाद में भी उनके प्रदर्शन की तारीफ की थी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
कबीर खान ने कहा, 1983 विश्व कप जीत से अब भी मुग्ध हूं