बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mithali Raj reclaims No 1 position in ICC Womens ODI Player Rankings
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (16:57 IST)

3 अर्धशतक का कमाल, चौथी से सीधे नंबर 1 वनडे रैंक पर पहुंची मिताली राज

3 अर्धशतक का कमाल, चौथी से सीधे नंबर 1 वनडे रैंक पर पहुंची मिताली राज - Mithali Raj reclaims No 1 position in ICC Womens ODI Player Rankings
दुबई:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं।
 
38 वर्षीय मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में बल्ले से जलवा दिखाया। उन्होंने पहले वनडे में 72 और दूसरे वनडे में 59 रनों की जुझारू पारी खेल कर टीम को क्रमश: 201 और 221 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था,जबकि तीसरे और आखिरी मैच में 86 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की पारी खेल कर टीम को चार विकेट से जीत दिलाई थी। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत मिताली को चार स्थानों का फायदा हुआ है, जिससे वह नंबर एक पर पहुंच गई हैं। अपने 22 साल के क्रिकेट करियर में मिताली ने आठवीें बार शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है।
 
भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत आठवें स्थान पर रहते हुए की थी, लेकिन 206 रनों के साथ सीरीज में टॉप रन स्कॉरर रहने से उन्हें शीर्ष स्थान हासिल करने में मदद मिली। वह आखिरी बार फरवरी 2018 में नंबर एक पर आईं थी।
 
भारत की विस्फोटक ओपनर शैफाली वर्मा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। आखिरी दो वनडे मुकाबलों में 44 और 19 के स्कोर की बदौलत वह 49 स्थानों के फायदे के साथ 71वें पायदान पर पहुंच गई हैं, जबकि झूलन गोस्वामी चार स्थानों की छलांग के साथ 53वें नंबर पर पहुंची हैं। ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा आखिरी वनडे मैच में 47 रन पर तीन विकेट लेने के प्रदर्शन के साथ एक स्थान के फायदे से ऑल राउंडर रैंकिंग में 12वें स्थान पर आ गई हैं।
वहीं इंग्लैंड की ओपनर लॉरेन विनफील्ड-हिल आखिरी दो वनडे मुकाबलों में क्रमश: 42 और 36 के स्कोर के साथ 14 स्थानों की छलांग लगा कर 41वें, जबकि सोफिया डंकले ने 73 और 28 के स्कोर की बदौल 80 स्थानों की छलांग लगाई है और 76वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

 
इंग्लैंड की लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन आखिरी दो वनडे मुकाबलों में 33 रन पर तीन और 36 रन पर दो विकेट लेने के प्रदर्शन की बदौलत चार स्थानों के फायदे के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं केट क्रॉस के दूसरे वनडे में 34 रन पर पांच विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 25वें से 18वें स्थान पर पहुंचा दिया है। नैट साइवर और सारा ग्लेन दोनों एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: 22वें और 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
 
 
वहीं आईसीसी की महिला टी-20 रैंकिंग में टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने का मील का पत्थर स्थापित करने वाली पहली पाकिस्तानी खिलाड़ी बनी स्पिनर निदा दार वेस्ट इंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की टी-20 सीरीज में चार विकेट लेने की बदौलत छह स्थानों के फायदे के साथ गेंदबाजी रैंकिंग 15वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
 
वेस्ट इंडीज के लिए शमिलिया कॉर्नेल 14 स्थानों की छलांग के साथ 27वें, जबकि कप्तान स्टैफनी टेलर आखिरी टी-20 मैच में हैट्रिक और पूरे मैच में 17 रन पर चार विकेट लेने के प्रदर्शन की बदौलत 10 स्थानों के फायदे के साथ 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं। फातिमा सना ने 85 स्थानों की छलांग लगाई है और वह 94वें नंबर पर पहुंच गई हैं। टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में वेस्ट इंडीज की चेडियन नेशन 17 स्थानों के फायदे के साथ 61वें और किसिया नाइट 20 स्थानों के फायदे से 71वें पायदान पर पहुंच गई हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
दुती चंद से लेकर एमपी जाबिर तक, यह 26 भारतीय एथलीट जाएंगे टोक्यो