• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Stark
Written By
Last Modified: सिडनी , गुरुवार, 26 मई 2016 (15:45 IST)

मैं अब फिट और तैयार हूं : मिशेल स्टार्क

Mitchell Stark
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि 6 महीने तक बाहर रहने के बाद वे पूरी तरह फिट, मजबूत और फिर से खेलने के लिए तैयार हैं।
 
26 वर्षीय स्टार्क वेस्टइंडीज में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में 6 जून को गयाना में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।
 
पिछले नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच के दौरान उनके पांव में फ्रैक्चर हो गया था जिसके बाद से वे बाहर हैं।
 
स्टार्क ने पत्रकारों से कहा कि मैं लंबे समय बाद वापसी करने जा रहा हूं। मेरा पांव अब अच्छा है तथा टखने और पांव में किसी तरह का दर्द नहीं है। मैं वास्तव में इस प्रगति से खुश हूं। मैंने जिम में 3 से 4 महीने बिताए और मैं अब वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं फिट और मजबूत हूं और क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड ने कोच हेसन का अनुबंध बढ़ाया