मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Starc, IPL, Australia
Written By
Last Modified: रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (19:01 IST)

स्टार्क आईपीएल से हटे, आरसीबी से खत्म हुआ करार

स्टार्क आईपीएल से हटे, आरसीबी से खत्म हुआ करार - Mitchell Starc, IPL, Australia
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से हटने का फैसला किया जिससे उनका अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) करार भी खत्म हो गया। यह फैसला आईपीएल 10 की नीलामी की पूर्व संध्या पर आया है, जो सोमवार को बेंगलुरु में होगी।
बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के आगामी सत्र से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों के लिए नियम 41 के अंतर्गत आपसी सहमति से अपना करार समाप्त करने का फैसला किया।
 
क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी शनिवार को आईपीएल खिलाड़ी नीलामी 2017 में अतिरिक्त 5 करोड़ रुपए की राशि के साथ और 1 अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी के स्थान के साथ उतरेगी। आरसीबी के पास नीलामी में खर्च करने के लिए अब 17.825 करोड़ रुपए हैं।
 
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 2014 से आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा था लेकिन उनके लिए केवल 2 ही टूर्नामेंट खेल सका। वह 2016 के पिछले पूरे सत्र में नहीं खेला था, क्योंकि वह पैर के फ्रैक्चर से उबर रहा था। वर्ष 2014 में उसने 14 और 2015 में 20 विकेट झटके थे। स्टार्क इस समय भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ हैं, जो 4 मैचों की सीरीज खेलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर करीबी जीत