सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa, New Zealand, Quinton Dicok,
Written By
Last Modified: हैमिल्टन , रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (19:05 IST)

दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर करीबी जीत

दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर करीबी जीत - South Africa, New Zealand, Quinton Dicok,
हैमिल्टन। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के अर्द्धशतक और अनुभवी एबी डिविलियर्स की दबाव में खेली गई शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां रोमांच से भरे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। बारिश के कारण यह मैच 34 ओवरों का कर दिया गया था।
न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन (59) तथा कोलिन डि ग्रैंडहोम (19 गेंदों पर नाबाद 34) और टिम साउथी (13 गेंदों पर नाबाद 24) की आखिरी 23 गेंदों पर 51 रन की अटूट साझेदारी से निर्धारित 34 ओवरों में 7 विकेट पर 207 रन बनाए। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने 33.5 ओवरों में 6 विकेट पर 210 रन बनाकर 5 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। डिकॉक (69) और हाशिम अमला (35) ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। 
 
बाद में डिविलियर्स (नाबाद 37) और आंदिल पेलुकवायो (नाबाद 29) ने केवल 7.1 ओवरों में 54 रन जोड़कर टीम को 1 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 12 रन की दरकार थी लेकिन साउथी (47 रन देकर 2 विकेट) बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी में यहां पर कमाल नहीं दिखा पाए। 
 
पेलुकवायो ने उन पर लांग ऑन पर छक्का जड़ा जबकि डिविलियर्स ने मिडआफ पर विजयी चौका लगाया। पेलुकवायो ने इससे पहले के ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद भी 6 रन के लिए भेजी थी। इससे पहले क्रिस मौरिस ने न्यूजीलैंड को शुरू में झटके दिए लेकिन ग्रैंडहोम और साउथी ने आखिर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया। इन दोनों ने मौरिस के पारी के आखिरी ओवर में 25 रन बटोरे। मौरिस ने पहले 5 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे लेकिन आखिर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 7 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट हो गया।
 
न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम में केवल विलियम्सन और डीन ब्राउनली (31) ही टिककर खेल पाए। मौरिस ने अपने पहले 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया और फिर दूसरे स्पैल में 2 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद ग्रैंडहोम और साउथी ने उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा।
 
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टाम लैथम खाता खोले बिना मौरिस की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद विलियम्सन और ब्राउनली ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। मौरिस ने दूसरे स्पैल में ब्राउनली को डीप स्क्वायर लेग पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। 
 
रोस टेलर (1) ने वापस मौरिस को कैच थमाया। इसके बाद उन्होंने नियल ब्रूम (2) को भी आउट किया। विलियम्सन ने इसके बाद अपना 28वां वनडे अर्द्धशतक पूरा किया। जिम्मी निशाम ने 29 और मिशेल सैंटनर ने 17 रन बनाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गांगुली, पीवी शेट्टी आईपीएल नीलामी समारोह में शामिल होने के पात्र