मार्श के कंधे की होगी सर्जरी, नौ महीने रहेंगे मैदान से बाहर
मेलबोर्न। चोट के चलते भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिशेल मार्श अपनी चोट की सर्जरी कराएंगे और उनके लगभग नौ महीने तक मैदान से बाहर रहने की संभावना है।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि मार्श की चोट गंभीर है और उन्हें अपने कंधे की सर्जरी करानी होगी। सर्जरी कराने के कारण मार्श के नौ महीने तक टीम से बाहर रहने की संभावना है। हालांकि उनके इस वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद बनी हुई है।
स्टार आलराउंडर मार्श पिछले कुछ समय से कंधे की चोट से जूझ रहे थे और भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनकी चोट फिर उबर कर आ गई। वह चोट के चलते भारत के खिलाफ सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि 25 वर्षीय मार्श के नवंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने की पूरी संभावना है और इसी के मद्देनजर मार्श इससे पहले अपनी चोट की सर्जरी कराएंगे। भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में मार्श ज्यादा असरदायक नहीं रहे और उन्होंने चार पारियों में बल्ले से 48 रनों का योगदान दिया जबकि गेंदबाजी में उन्हें मात्र पांच ओवर ही फेंकने का अवसर मिल पाया। (वार्ता)