मिशेल मार्श 'राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स' में शामिल
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने लीग के दसवें सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श की जगह टी-20 और वनडे के नंबर एक गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को टीम में शामिल किया है।
ऑलराउंडर मार्श को अपने कंधे की सर्जरी के कारण लगभग नौ महीने के लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना होगा, जिससे वे आईपीएल के दसवें संस्करण से भी बाहर हो गए हैं। मार्श भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
नंबर वन गेंदबाज ताहिर को लीग के 10वें सत्र के लिए हुए नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था, लेकिन खिलाड़ियों के नियमों के मुताबिक, पुणे की टीम को बिना बिके खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की इजाजत मिल गई है और ताहिर अब पांच अप्रैल से शुरु होने जा रहे लीग के 10वें संस्करण में पुणे की टीम का हिस्सा होंगे।
37 वर्षीय ताहिर इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली की तरफ से 20 मैचों में 29 विकेट झटके थे। ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 20 टेस्ट, 74 वनडे और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। (वार्ता)