शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Misbah Ul Haq , Pakistan cricket team
Written By
Last Modified: रविवार, 1 जनवरी 2017 (15:02 IST)

सिडनी टेस्ट में टीम की कमान मिस्बाह के ही हाथों

Cricket News
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन ने कप्तान मिस्बाह उल हक के संन्यास लेने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए रविवार को इस बात की पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन जनवरी से शुरु हो रहे तीसरे एवं अंतिम टेस्ट में टीम की कमान मिस्बाह ही संभालेंगे।        
      
मिस्बाह पिछले कुछ समय से लगातार खराब बल्लेबाजी फार्म से गुजर रहे हैं और मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज में 0-2 के निर्णायक अंतर से पिछड़ने के बाद उन्होंने कहा था कि यदि वह रन नहीं बना पा रहे हैं तो कोई औचित्य नहीं है कि वह खेलना जारी रखें। टीम हित में वह संन्यास के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। 
              
मिस्बाह के बयान के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि संभव है वह सिडनी टेस्ट के पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने उनके अंतिम टेस्ट में खेलने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह बतौर कप्तान अपनी भूमिका जारी रखे रहेंगे।
           
टीम के मीडिया मैनेजर अमजद हुसैन भट्टी ने कहा, मिसबाह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में खेलेंगे और कप्तान की भूमिका में ही रहेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीसीबी ने क्रिकेट सीरीज के लिए इंडीज को किया आमंत्रित