• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Miller fireworks leads South Africa to victory over Sri Lanka
Written By
Last Modified: सेंचुरियन , शनिवार, 21 जनवरी 2017 (11:55 IST)

मिलर ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को जीत

South Africa Srilanka match
सेंचुरियन। डेविड मिलर के 18 गेंदों में 40 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षाबाधित पहले टी-20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 126 रन बनाए। बारिश के कारण मैच प्रति टीम 10 ओवर का कर दिया गया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम 6 विकेट पर 107 रन ही बना सकी।
 
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही और निरोशन डिकवेला तथा धनंजय डिसिल्वा ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 59 रन बनाए लेकिन इसके बाद वे लय कायम नहीं रख सके। डिकवेला 19 गेंदों में 43 रन बनाकर लेग स्पिनर इमरान ताहिर का शिकार हुए।
 
दक्षिण अफ्रीका के लिए मिलर ने अपनी पारी में 3 छक्के और 3 चौके जड़े। नए कप्तान फरहान बेहार्डियेन ने उनके साथ चौथे विकेट के लिए 23 गेंदों में 51 रन बनाए। बेहार्डियेन ने 18 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डीआरएस याने धोनी रिव्यू सिस्टम